अवैध तरीके से काम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
Oman में अवैध तरीके से काम करने वाले कामगारों के खिलाफ जांच चल रही है। जो भी व्यक्ति अवैध तरीके से काम करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जरूर की जाएगी। Consumer Protection Authority (CPA) ने अपनी जांच में कई लोगों को इस तरह को हरकत करते पाया है।
दरअसल, Salalah, Dhofar Governorate में ऐसे कई coconut shops को बरामद कर लिया गया है जो ग्राहकों से अधिक कीमत वसूल रहे थे। Dhofar की Consumer Protection Department की Judicial Enforcement Team ने कहा है कि इस इलाके में कई लोगों को इस तरह की हरकत करते पाया गया है। आरोपी ग्राहकों के साथ ठगी कर रहे थे।
Khareef Tourism Season 2023 का उठा रहे हैं गलत फायदा
दरअसल, ओमान में Khareef Tourism Season 2023 का आयोजन होने वाला है। ऐसी स्थिति में आरोपी अधिकारियों और मंत्रालय के द्वारा निर्धारित किया गया प्राइज tag को छुपाकर अधिक कीमत में बिक्री कर रहे हैं। वहीं इस बाबत ग्राहकों में भी जागरूकता अनिवार्य है ताकि किसी भी कीमत पर उनके साथ ठगी नहीं की जा सके। कई आरोपियों के खिलाफ उल्लंघन जारी किया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है।