पूरे भारत में Toyota Innova Crysta की कीमत ₹37,000 तक बढ़ी
Toyota Innova Crysta: टोयोटा कंपनी की यह गाड़ी 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है. गाड़ी की कीमत ₹19.99 लाख से शुरू होती है और अब इस गाड़ी की पूरे भारत में कीमत बढ़ गई है, जो वैरिएंट वाइज बताई गई है।
बेस वेरिएंट की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और इस MPV गाड़ी के ZX वेरिएंट में ₹37,000 तक कीमत बढ़ी है और वही सात सीटर और आठ सीटर वाले वेरिएंट में भी ₹35,000 तक कीमत बढ़ी है।
5 स्टार ASEAN NCAP सेफ्टी रेटिंग
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 148bhp की पावर और 345Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इस गाड़ी में 5 स्टार ASEAN NCAP वाली सेफ्टी रेटिंग मिलती है।