तेजी से बढ़ रही हैं फेक न्यूज
सोशल मीडिया के विस्तार के साथ ही तेजी से वायरल हो रही फेक खबरों की भी संख्या बढ़ी है। लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनके साथ ठगी की कोशिश में भी तेजी हुई है। समय-समय पर ऐसी फेक खबरें सामने आती रहती हैं जिनमें लोगों को फंसाने के लिए लुभावने ऑफर की घोषणा की जाती है।
इसी तरह की एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें IndianOil की तरफ से लोगों को ईनाम जीतने का दावा किया जा रहा है।
क्या है फेक मैसेज में?
बताते चलें कि इस फेक मैसेज में यह कहा जा रहा है कि कुछ चुनिंदा सवाल के जवाब देने के बाद IndianOil की तरफ से विजेता को रुपए ईनाम दिए जायेंगे। वहीं एक बटन भी है जिसमें claim gift पर क्लिक करने की बात कही गई है।
IndianOil की तरफ से इस मामले में कहा गया है कि यह खबर फेक है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक चैनल का भरोसा करें। सोशल मीडिया पर इधर उधर से मिल रहे मैसेज का भरोसा न करें। किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।
#Alert
Beware of fake contests claiming to be from #IndianOil. All official contests and /or announcements will only be posted on our official website & verified social media accounts. Do not provide personal information to unverified sources. Stay vigilant, stay safe. pic.twitter.com/ONKFHEEOf8— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) July 30, 2023