अवैध काम कर रहे आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
कुवैत में अवैध काम कर रहे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस तरह के एक मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। Farwaniya Governorate Security Directorate ने चारों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। एक मामले में नकली मेडिकल ऑफिस चलाने और दूसरा मामला नकली travel office चलाने का है।
Jleeb Al-Shuyoukh में हुई जांच
यह जांच प्रक्रिया Jleeb Al-Shuyoukh इलाके में हुई है। Public Security Sector के द्वारा लगातार जांच की जा रही थी जिसके बाद इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है। एक आरोपी को नकली ट्रैवल ऑफिस का काम करने और
बाकी तीन को नकली मेडिकल आफिस चलाने का आरोप लगा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सारा सामान भी जब्त कर लिया गया है।
Farwaniya Governorate Security Directorate के द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा रही है। इस बात की चेतावनी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से काम करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जरूर की जाएगी।