आसानी से कर सकते हैं आवेदन
सऊदी में रहने वाले प्रवासी अपने परिवार को फैमिली विजिट वीजा पर बुला सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उन प्रवासियों को दिया जाता है जिनके पास वैध family visit visa है। सऊदी में अपने रिलेटिव को बुलाने के लिए फैमिली विजिट वीजा के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है।
कितने दिन की होती है वैधता?
वैध इकामा वाले प्रवासी अपने परिजनों को Single Entry visa या Multiple Entry visa पर सऊदी में बुला सकते हैं। Single Entry visa की वैधता 30 दिन की होती है और इसे ऑनलाइन 5 बार बढ़ाया जा सकता है। प्रत्येक बार इसे 30 दिन के लिए बढ़ाया जाता है। इस वीजा की मदद से प्रवासी आसानी से सऊदी में 180 दिन रह सकते हैं।
वहीं Multiple Entry visa की वैधता 90 दिन की होती है। इस वीजा की वैधता एक और बार 90 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद विजिटर को सऊदी से एग्जिट करने की जरूरत होती है। इसके बाद विजिटर फिर से सऊदी में री एंटर कर सकता है और 90 दिन के लिए रह सकता है। इसकी वैधता
365 दिन की होती है।
family visit visa पर किसे बुला सकते हैं अपने पास और किन कागजातों की होती है जरूरत?
https://gulfhindi.com/saudi-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%88%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8
family visit visa के आवेदन की क्या होती है प्रक्रिया?
https://gulfhindi.com/saudi-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-visa-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%af