कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
खाड़ी देशों में भारी संख्या में भारतीय कामगार काम करने के लिए जाते हैं। उनके साथ ठगी की घटनाएं भी सामने आती हैं। एक बार फिर से शहर की घटना सामने आई थी जिसमें एक व्यक्ति के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है। यह घटना बिजनौर की है।
थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर रेहरा निवासी वसीम अहमद के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें उसने बताया है कि परिचित नहीं है उसके साथ ठगी की है।
कहा कुवैत में नौकरी दिला सकता है
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़ित को कुवैत भेजने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ले लिए और अलग अलग लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन उसे कुवैत नहीं भेजा। जब पीड़ित इस मामले की शिकायत लेकर दरोगा के पास पहुंचा तो दरोगा पर भी रिश्वत मांगने का आरोप है। संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले को दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को सजा दी जाएगी।