निशुल्क मिलेगी पार्किंग की सेवा की सुविधा
संयुक्त अरब अमीरात में कई बार वाहन चालकों को free parking subscriptions की सेवा की सुविधा दी जाती है। शारजाह में कुछ चुनिंदा निवासियों के लिए free parking subscriptions की सेवा की बात कही गई है।
गुरुवार को Sharjah Municipality ने पार्किंग के लिए नई पहल की घोषणा की। इसकी मदद से चुनिंदा लोगों को निशुल्क पार्किंग की सेवा दी जाएगी।
किन लोगों को मिलेगी निशुल्क पार्किंग सेवा की सुविधा?
मिली जानकारी के अनुसार यह सेवा उन लोगों को दी जाएगी जिनके पास वैध अधिकारियों के द्वारा subscription cards दिया गया है। इस कार्ड की मदद से वह free public parking की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे और पार्किंग सिस्टम से वर्चुअल कनेक्ट हो पाएंगे। इसके बाद पार्किंग की सेवा ऑनलाईन हो जायेगी। इसकी मदद से वाहनों को नगरपालिका में फिजिकली प्रस्तुत नहीं होना होगा। अब यात्री इस प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाईन ही पूरा कर सकता है।
क्या होगी आवेदन की प्रक्रिया?
आवेदन के लिए सबसे पहले Sharjah municipality website पर जाएं और smart and electronic services को चुनें। फिर public parking services को चुने। disabled parking permit के लिए आवेदन के बाद जरूरी दस्तावेजों को चुनें।
Free parking subscriptions के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जैसे कि
Valid Emirates ID
Vehicle Ownership Card
Disabilty Card