स्पेशल फिक्स डिपोजिट की सेवा
SBI के द्वारा ग्राहकों को special fixed deposit (FD) schemes की सुविधा दी जाती है। स्पेशल FD चुनिंदा समय के लिए वैध होते हैं और ग्राहकों को बेहतर रिटर्न देते हैं। एसबीआई अपने जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3% से लेकर 7.1% ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 50 basis points (bps) एक्स्ट्रा दिया जा रहा है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
7 दिन से 45 दिन – 3%
46 दिन से 179 दिन – 4.5%
180 दिन से 210 दिन – 5.25%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 5.75%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 6.8%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम – 7.00%
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम – 6.5%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक – 6.5%
SBI Amrit Kalash Deposit scheme : इस स्कीम पर ग्राहकों को “400 days” दिन के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 7.6 per cent ब्याज दर और जनरल ग्राहकों को 7.1 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसकी वैधता 15 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।
वहीं SBI Wecare Deposit Scheme पर ग्राहकों को 7.50% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है जिसकी वैधता September 30, 2023 तक ही है। इसमें ग्राहकों को 5 साल से लेकर 10 साल तक के टेन्योर तक जमा करना होता है।