टूर पैकेज की घोषणा की गई
IRCTC की तरफ से समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। इस दौरान यात्रियों को किफायती कीमत में देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। एक बार फिर से IRCTC की तरफ से “PURI GANAGASAGAR WITH DIVYA KASHI-AYODHYA-PRAYAGRAJ Darshan” नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन की होगी यात्रा?
इस दौरान यात्रियों को BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN से यात्रा कराई जाएगी। ट्रेन राजकोट से खुलेगी। इस दौरान यात्रियों को Economy class (SL), Comfort Class (3AC) & (2AC) में घूमने का मौका मिलेगा।
यह यात्रा 11 दिन और 10 रातों की होगी। यात्रियों को खाने पीने को लेकर किसी तरह की परेशानी की जरूरत नहीं है क्योंकि आईआरसीटीसी की तरफ से ही लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कितना लगेगा किराया?
Economy class (sleeper) के लिए प्रति व्यक्ति Rs.21,500/-, Comfort class (3AC) के लिए Rs.35,000/- प्रति व्यक्ति और Comfort class (2AC) के लिए Rs.42,500/- प्रति व्यक्ति का शुल्क चुकाना होगा।
Travel to the holiest places in India with Puri Ganagasagar with Divya Kashi-Ayodhya-Prayagraj Darshan (WZBGI08) starting on 31.10.23 from Rajkot.
Book now on https://t.co/YZpRinqSKj@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #azadikirail #BharatGaurav
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 4, 2023