घूम सकते हैं इन खूबसूरत स्थानों पर
आईआरसीटीसी एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए टूर पैकेज लेकर आया है जिसकी मदद से उन्हें कई खुनसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN (EZBG08) के द्वारा DAKSHIN BHARAT YATRA की घोषणा की गई है जिसकी मदद से ग्राहकों को इन स्थानों पर घुमाया जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कितने दिन का है यह टूर पैकेज?
यह टूर पैकेज 12 दिन और 11 रातों का होगा। इस दौरान साउथ इंडिया के खूबसूरत स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 11.12.2023 से लेकर 22.12.2023 तक होगी। यहां पर यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Renigunta: Tirupati Balaji Temple
Kudalnagar: Meenakshi Aman temple
Rameshwaram: Ramnathswamy Temple
Kanyakumari: Kanyakumari temple, Vivekananda Rock
Trivandrum: Sri Padmanaswamy temple
Markapur: Mallikarjuna Jyotirling Temple
Set your soul free with Dakshin Bharat Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train (EZBG08) starting on 11.12.2023 from Malda Town.
Book now on https://t.co/9bL5iBvxFL@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #azadikirail #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 7, 2023
कितना लगेगा किराया?
इस दौरान Economy क्लास से सफर का ₹ 22,750/-, Standard क्लास से सफर का ₹ 36,100/- और Comfort ₹ 39,500/- का किराया चुकाना होगा।