आरोपियों ने की सोने की तस्करी की कोशिश
खाड़ी देशों से भारत में तस्करी की घटनाएं आम हैं। अक्सर इस तरह की खबरें सामने आती है जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। सुरक्षा अधिकारियों की तमाम तरह की चेतावनी के बावजूद भी आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है।
दुबई से सोने की तस्करी की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार दुबई से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। Indira Gandhi अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत लाखों में है।
AirCustoms@IGIA have arrested 1 pax returning from Dubai after 2.3 kg gold paste was recovered from his baggage and seized. Wt. of extracted gold is 1893 gms valued at Rs. 99.53 lakhs. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/ZosRy6Zk1p
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) August 9, 2023
लाखों में है बरामद किए गए सोने की कीमत
IGIA ने अपने बयान में बताया है कि बरामद किए गए सोने की कीमत Rs. 99.53 lakhs है। दुबई से लौटे आरोपी के पास 2.3 kg gold paste बरामद किया गया है। पेस्ट से 1893 gms निकाला गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत Rs. 99.53 lakhs है। इस मामले में जांच की जा रही है।