अधिकारी के साथ ठगी की घटना
सेना और हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड अधिकारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। तेजी से बदलती तकनीक के साथ ठगों के लिए लोगों को ठगना आसान होता जा रहा है। आरोपियों ने पीड़ित के भतीजा का दोस्त बनकर उनके साथ ठग की घटना को अंजाम है। आरोपियों ने पीड़ित के साथ ₹800000 की ठगी की है।
कैसे हुई ठगी?
आरोपी ने पीड़ित को उनके भतीजा का दोस्त बनकर कॉल किया और कहा कि वह भतीजे का दोस्त है। उसने कहा कि उसने किसी व्यक्ति को 10 लाख रुपए भेजने हैं इसलिए वह सारे पैसे अधिकारी के अकाउंट में भेज देगा। लेकिन उसमे से 8 लाख रुपए भेजकर बाकी 2 लाख रख लेना है।
इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर फर्जी एसएमएस भेजा। पीड़ित को एक कॉल भी आया जिसमें कहा गया कि उनके खाते में 10 लाख रुपए आ गए हैं और बाकी 8 लाख भेज दें। पीड़ित ने 8 लाख रुपए भेज दिए। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की गई है क्योंकि उनके अकाउंट में 10 लाख कभी भेजे ही नहीं गए थे। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।