FD में निवेश है सुरक्षित, ग्राहकों को आता है पसंद
बैंकों के फिक्स डिपोजिट में निवेश करना कई ग्राहकों को सुरक्षित लगता है। नॉर्मल फिक्स डिपॉजिट के अलावा बैंकों के द्वारा समय-समय पर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधाएं भी शुरू की जाती हैं। बैंकों के द्वारा दी जाने वाली स्पेशल फिक्स डिपाजिट की समय सीमा सीमित होती है। यानी की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट केवल लिमिटेड समय के लिए ही ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाता है।
इंडियन बैंक की स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सेवा
बताते चलें कि Indian Bank के द्वारा भी स्पेशल फिक्स डिपोजिट की सेवा दी जा रही है। IND SUPER 400 DAYS और IND SUPER 400 DAYS, इन दो स्पेशल फिक्स डिपाजिट की स्मायसिमा जल्द ही समाप्त होने वाली है।
इस बात का ध्यान रखें कि IND SUPER 400 DAYS में निवेश की समयसीमा 30 अगस्त 2023 और IND SUPREME 300 DAYS में निवेश की लिमिट 31 अगस्त तक है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
IND SUPER 400 DAYS के 400 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
IND SUPREME 300 DAYS के 300 दिन के टेन्योर पर सामान्य नगारिकों को 7.05% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।