सैलरी कम होने पर वीजा के लिए नहीं कर सकते हैं आवेदन
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करने वाले हैं तो इसके नियमों के बारे में अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए। Golden Visa के लिए आवेदन के समय आप की न्यूनतम सैलरी तय की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर इस लिमिट से सैलरी कम होती है तो वीजा के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है।
Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा तय पद पर काम करने वाले लोगों को गोल्डन वीजा की सुविधाएं दी जाती हैं।
कितनी होनी चाहिए आवेदक की सैलरी?
बताया गया है कि आवेदक की न्यूनतम सैलरी Dh30,000 होनी चाहिए। इसके अलावा पासपोर्ट की कॉपी और वीजा पेज होना चाहिए। यानी कि अगर आपकी सैलरी Dh30,000 हर महीने की है तब आप UAE golden residency visa के लिए आवेदन कर सकते हैं। गोल्डन वीजा के लिए आवेदन के लिए आपको सभी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
UAE : Golden Visa के लिए इन शर्तों को पूरा करना जरूरी, आवेदन के लिए क्या है सैलरी लिमिट