Top 3 Hatchbacks: जुलाई 2023 वाले महीने में इंडियन कार मार्केट में जितनी भी हैचबैक गाड़ियां बिकी हैं, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकलकर आ गई है, जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 94,372 हैचबैक गाड़ियां बिकी हैं और इस आर्टिकल में टॉप 3 हैचबैक गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है जो सबसे ज्यादा बिकी है जुलाई 2023 वाले महीने में।
Top 3 Hatchbacks जो जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकी है
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट – टोटल 17,896 यूनिट बिके हैं
पहले नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट गाड़ी है, इस गाड़ी के जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 17,896 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से कंपेयर करे तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 17,539 यूनिट बिकी थी। साल-दर-साल 357 यूनिट का इजाफा हुआ है इस गाड़ी की सेल में।
2. मारुति सुजुकी बेलेनो – टोटल 16,725 यूनिट बिके हैं
दूसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी कंपनी की बेलेनो गाड़ी है। इस हैचबैक के जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 16,725 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से कंपेयर करे तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 17,960 यूनिट बिके थे। साल-दर-साल -1,235 मिनट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है इस गाड़ी की सेल में।
3. मारुति सुजुकी वैगन आर – टोटल 12,970 यूनिट बिके हैं
तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी कंपनी की वैगन आर गाड़ी है। इस गाड़ी के जुलाई 2030 वाले महीने में टोटल 12,970 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से कंपेयर करे तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 22,588 यूनिट बिके थे। साल-दर-साल -9,618 यूनिट का डिक्लाइन देने के लिए मिला है इस गाड़ी की सेल में।