किफायती कीमत में विदेश यात्रा का मौका
आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी की तरफ से विदेश यात्रा की घोषणा की गई है जिसमें यात्रियों को थाईलैंड घुमाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को 5 रातों और छह दिन के लिए थाइलैंड घूमने का मौका मिलेगा।
कब से शुरू हो रही है यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 25 अगस्त को लखनऊ से शुरू हो रही है। लखनऊ से यात्रियों को एयर एशिया की फ्लाइट से थाईलैंड के जाया जाएगा। होटल सहित ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से ही दी जाएगी। यानी कि इस यात्रा के लिए आपको रहने और खाने के लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे। खाने की व्यवस्था भारतीय रेस्तरां में की जाएगी।
इस दौरान यात्रियों को पटाया, कोरल द्वीप, जेम्स गैलरी, SEA LIFE Bangkok Ocean World और मरीन पार्क आदि स्थानों पर घुमाया जाएगा।
कितना लगेगा किराया?
टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को 67500 रुपये तक खर्च करने होंगे।