देश में ब्याज दरों को बढ़ाने का सिलसिला फिर से चालू हो गया है. मौजूदा समय में भारत में जो सबसे बड़े बैंक हैं वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का चुका है कि यह तीनों बैंक अगर भविष्य में कभी भी डूबने के खतरे के अंतर्गत आते हैं तो इससे पूरे भारतीय अर्थव्यवस्था को खतरा पहुंच सकता है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन तीनों बैंकों को सबसे सुरक्षित बैंक करार दिया है जिसके वजह से आज के समय में इन तीनों बैंकों में से किसी ना किसी एक बैंक में आपका भी अकाउंट जरूर होगा. लेकिन अब देश के बैंकों ने अपने ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. अगर आपका भी अकाउंट इन सारे बैंकों में है तो आपको नए ब्याज दरों को ध्यान रखना होगा.
- Axis Bank ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी बढ़ोतरी की है। इससे पहले HDFC Bank, Bank of Baroda, ICICI Bank और केनरा बैंक भी ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं।
- HDFC Bank: HDFC बैंक ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स में वृद्धि की है। बैंक ने MCLR में 15 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है। 7 अगस्त 2023 से ब्याज 8.35 फीसदी कर दी गई है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक बढ़ा दी है। नई दरें 12 अगस्त 2023 से लागू हो गई है।
- आईसीआईसीआई बैंक: बैंक ने सभी टेन्योर के लिए 5 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है। एमसीएलआर दर एक महीने के लिए और ओवरनाइट 8.35 फीसदी से बढ़ाकर 8.40 कर दिया गया है।
- केनरा बैंक: केनरा बैंक ने अपने MCLR यानी marginal cost of lending rates में 0.05 फीसदी बढ़ोतरी की है। नई दरें 12 अगस्त से लागू हो गई है।
इन बड़े हुए ब्याज दरों के वजह से आपका किसी भी प्रकार का लोन महंगा हो गया है और साथ ही साथ आपकी ईएमआई अब ज्यादा कटेगी. हालांकि निवेशकों के लिए यह एक बढ़िया समय हो सकता है जब वह अपने पैसे को निवेश करके फिक्स डिपाजिट के माध्यम से ज्यादा बढ़िया ब्याज कमा लेंगे.