यात्रियों को रोका जा रहा है Airport पर
कुवैत से बाहर जा रहे प्रवासियों के लिए नियमों को टाइट किया गया है और यह कहा गया है कि उन्हें खुद पर लगे सभी तरह के जमाने का भुगतान करने के बाद ही कुवैत से बाहर जाना चाहिए। यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने जुर्माने का भुगतान नहीं किया है। आंतरिक मंत्रालय के General Traffic Department ने कहा है कि कुछ जमाने का भुगतान Violations Department में जाकर करना होगा।
किन जुर्माने का भुगतान करना होगा Violations Department में जाकर?
इस बात की जानकारी दी गई है कि Violations Department में जाकर यात्रियों को खुद पर लगे स्पीडिंग या स्पेशल नीड वाले लोगों के लिए निर्धारित स्थान पर पार्किंग के लिए जुर्माने का भुगतान करना होगा।
बताते चलें कि यह सारे जमाने एयरपोर्ट और सी पोर्ट पर बने संबंधित ऑफिस में ऑनलाइन नहीं चुकाए जा सकते हैं। इन जुर्माने के भुगतान के लिए Violations Department में ही जाना होगा।