बिहार की स्मार्ट सिटीज़ में मैनुअल चालान की प्रक्रिया को जल्द ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह से नालंदा, सारण, भोजपुर, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, गया आदि जिलों में जुर्माना हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से कटेगा। इसकी जानकारी एडीजी यातायात सुधांशु कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शेष बचे अरवल, अररिया, बांका, बेगूसराय, औरंगाबाद, बक्सर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मधुबनी सहित 26 जिलों में हैंड हेल्ड डिवाइस का उपयोग करके मैनुअल चालान की प्रक्रिया को खत्म कर दिया जाएगा। इससे जुर्माना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी। हैंड हेल्ड डिवाइस में कैमरा भी लगा होगा जिससे किस मद में चालान काटा जा रहा है, इसकी तस्वीर भी सबके सामने होगी।
बिहार में अप्रैल से 10 अगस्त तक 1.58 लाख वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें जून में लगभग 65 हजार वाहनों का चालान कटा गया, जबकि जुलाई में लगभग 40 हजार वाहनों से जुर्माना वसूला गया। पटना में अप्रैल से 10 अगस्त तक 74797 वाहन और मुजफ्फरपुर में 18055 वाहनों का ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन की वजह से चालान काटा गया है।
विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद, लोग धीरे-धीरे ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं। यह कड़ी कानूनी कार्रवाई और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।