नॉन कुवैती की नियुक्ति पर लगे बैन को हटाया गया
कुवैत में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें आवेदन कर इच्छुक उम्मीदवार नौकरी पा सकते हैं। दरअसल, यह सारी वैकेंसी स्वास्थ्य मंत्रालय में निकाली गई है। The Kuwait Civil Service Commission (CSC) ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय में नॉन कुवैती की नियुक्ति पर लगे बैन को हटा लिया गया है।
इसके अलावा CSC ने यह भी कहा है कि आने वाले वित्तीय वर्षों के लिए सारे जॉब स्लॉट स्वास्थ्य मंत्रालय के बजट के अनुसार होने चाहिए।
कई पदों पर लगाया गया था बैन
इस बात की जानकारी दी गई है कि कई पदों पर बैन लगाया गया था। CSC ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे लेटर में कहा है कि नॉन कुवैती के लिए कई पदों पर बैन लगाया गया था जिसमें डॉक्टर के लिए 46 पोजिशन, नर्सिंग स्टाफ के लिए 708, टेक्नीशियन के लिए 13 और pharmacists के लिए 6 पद थे। इस बैन के हटने के बाद कामगारों की नियुक्ति हो पाएगी और उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय में नौकरी भी मिल पाएगी।