यात्रियों की जांच बायोमेट्रिक सिस्टम से की जा रही है
KUWAIT में यात्रियों की जांच बायोमेट्रिक सिस्टम से की जा रही है जिसके बाद घुसपैठ करने वाले यात्रियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी तरह के मामले में दो एशियाई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है जो आरोपी पाए गए हैं। उन्हें देश में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी
इस मामले में Maidan Hawally Investigation Office के General Directorate of Criminal Investigation ने दो एशियाई नागरिकों को पकड़ा है जिनपर चीटिंग करने का आरोप है। इस बात का पता चला कि अपनी फिंगरप्रिंटिंग को बदलने के लिए आरोपियों ने सर्जरी करवाई थी लेकिन advanced biometric fingerprint analysis की जांच के दौरान आरोपियों की असली पहचान सामने आ गई है।
आरोपी अपना असली पहचान छुपाकर गलत तरीके से देश में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।