भारी मात्रा में की जाती है सोने की तस्करी की कोशिश
आरोपी सोने की तस्करी के लिए कई उपाय अपना रहे हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारी भी हैरान रह जा रहे हैं। खासकर खाड़ी देशों से आने वाली यात्री बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। उनके पास लाखों करोड़ों का सोना बरामद किया जाता है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसे देखकर सभी हैरान हैं।
दरअसल, दुबई से भारत आने वाली यात्री के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने इस मामले में दो यात्रियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास लाखों का सोना बरामद किया गया है।
पेट में छिपाकर ला रहे थे सोना
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि आरोपी सोना को अपने पेट में छिपाकर ला रहे थे। दुबई से आए दो आरोपियों का जब एक्स-रे करवाया गया तो सभी हैरान रह गए। दोनों आरोपी भाई हैं और देवरिया के रहने वाले हैं।
टीम ने बताया कि एक आरोपी के पेट में 200 ग्राम सोना मिला है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। यह भी बताया गया है कि दूसरे आरोपी के पास से कुछ बरामद नहीं किया गया है।