महिला के साथ की गई ठगी
साईबर अपराधियों के कारण ठगी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक कस्टमर केयर बनकर एक महिला कर्मचारी के साथ ठगी की गई है। इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच चल रही है। नोएडा में रहने वाली चिकित्सक के साथ ऐसा हुआ है।
कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर लूटा
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाली एक महिला चिकित्सक का एक निजी बैंक में खाता है। उन्हें कई दिनों से नेट बैंकिंग में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क किया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
अचानक उनके मोबाईल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया। आरोपी ने महिला से सारी निजी जानकारी ले ली। फिर 5 लाख रुपए निकाल लिए। महिला जब परेशान हो गई तो आरोपी ने उन्हें दिलासा दिलाया और फिर झांसे में लेकर ₹500000 और निकाल लिए। इसके बाद महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ।