बिहार में 1.7 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 24 से शुरू है जो 26 अगस्त तक होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने राज्य में 27 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। 25 से परिचालन शुरू हो गया। 26 अगस्त तक परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।
पं. दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल पटना से दोपहर 3.00 बजे खुलकर रात 8.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।
पं. दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल गया से शाम 6.45 बजे खुलकर रात 11.45 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।
03276 गया – पटना स्पेशल 12.45 बजे के बजाय 13.00 बजे खुलेगी।
03214 गया पटना स्पेशल 1.45 बजे के बजाय 2.45 बजे खुलेगी।
03274 गया-पटना स्पेशल शाम 6 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे खुलेगी।
03354 गया – पटना स्पेशल शाम 6.45 बजे के बजाय शाम 6.00 बजे खुलेगी।
03674 सासाराम-आरा स्पेशल शाम 7 बजे के बजाय शाम 6.00 बजे खुलेगी।
13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस सासाराम से यह ट्रेन 12.30 बजे के बजाए दोपहर 1 बजे खुलेगी।
26 को शाम 6.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल परिचालित की जाएगी।
05265 दरभंगा- पाटलिपुत्र स्पेशल दरभंगा से शाम 4.50 के बजाए शाम 7 बजे पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी ।
दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना से बक्सर के लिए परिचालित की जाएगी।
दानापुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए परीक्षा स्पेशल को शाम 6.25 बजे पटना से झाझा के लिए परिचालित की जाएगी।
दानापुर परीक्षा स्पेशल 25 एवं 26 अगस्त को शाम 7.00 बजे खुलकर पूर्णिया कोर्ट पहुंचगी।
13243 पटना – भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से शाम 5.45 बजे के बजाए शाम 6.15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर शाम 6.00 बजे के बजाए शाम 6.15 बजे खुलेगी।
03203 पटना -डीडीयू पैसेंजर दोपहर 12.35 बजे के बजाए दोपहर 1.00 बजे खुलेगी।
15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस शाम 5.05 बजे के बजाए शाम 6.20 बजे खुलेगी।
13257 दनापुर – आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से शाम 4.00 बजे के बजाए शाम 6.15 बजे खुलेगी।
13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस दरभंगा में 60 मिनट नियंत्रित करते हुए दरभंगा से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी।