दक्षिण रेलवे ने शनिवार को मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक घटना की रिपोर्ट जारी की, जिसमें एक रेलयात्री कोच में आग लगने से रामेश्वरम जाने वाले कम से कम 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हुए हैं।
इस हादसे की वजह यह थी कि यात्री कोच में ‘अवैध रूप’ से लाए गए गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी। दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, बी गुगनेसन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था।
पूरी खबर एक नज़र
- तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़े एक रेलयात्री कोच में शनिवार तड़के आग लगने से रामेश्वरम जाने वाले कम से कम 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हुए हैं.
- दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यात्री कोच में ‘अवैध रूप’ से लाए गए गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी.
- दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, बी गुगनेसन ने Media से बात करते हुए बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था.