सोमवार को आज बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी और सेंसेक्स जोरदार हरे रंग से सोमवारी मना रहे हैं. Suzlon कि निवेशक आज बाजार खुलने के साथ ही अप्पर सर्किट में पहुंच चुके हैं. खबर लिखे जाने तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4.1% की बढ़त के साथ 23.50 पर ट्रेडिंग कर रहे थे.
Zomato के शेयर भी आज अच्छे खासे मुनाफे के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं और खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर आज 2.31% की बढ़त के साथ 93.10 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे. विशेषज्ञों की मानें तो जोमैटो के शेयर जल्द ही ₹100 का आंकड़ा छू सकते हैं. मौजूदा कीमत से ₹100 के आंकड़े अगर यह शेयर छूते हैं तो निवेशकों को आसानी से 9% तक का फायदा होगा.
सुजलॉन एनर्जी शेयर को लेकर भी विशेषज्ञों ने अपने सलाह के तौर पर ₹30 और ₹35 का टारगेट उपलब्ध कराया है. इससे पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयर के टारगेट ₹17 और ₹20 उपलब्ध कराए गए थे जो कि हाल के दिनों में सुजलॉन एनर्जी ने छू लिया है.
अगर आप लंबे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लिंक पर दिए गए शेयर को देख सकते हैं. https://gulfhindi.com/long-investment-share-list इस खबर में दी गई सारी जानकारी विशेषज्ञों की राय के आधार पर है और किसी भी प्रकार से बाजार में खरीदने के लिए हमारा सलाह नहीं है.