अवैध तरीके से रहने वाले लोगों की होगी जांच
KUWAIT में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति रेजिडेंसी वीजा नियमों के उल्लंघन करने वाली व्यक्ति को किसी भी तरह से सहायता करता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। कहा गया है कि सजा के तौर पर उन्हें देश निकाला दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया में काम आने के लिए स्कूल भी चुना गया है जो कि Jleeb Al-Shuyoukh और Khaitan में मौजूद हैं। आरोपियों को इन्हीं स्कूलों में रखा जाएगा।
स्कूलों को बनाया जायेगा डिटेंशन साइट
इस बात की जानकारी दी गई है कि इन्हीं चुने हुए स्कूलों को डिटेंशन साइट बनाया जायेगा। आने वाले समय में इस प्रयास से सुरक्षा अभियान में तेजी आएगी। इन्हीं डिटेंशन साइट पर प्रवासियों को रखा जायेगा ताकि पुलिस स्टेशन और डिपोर्टेशन सेंटर में भीड़ न बढ़े। एक अनुमान के आधार पर यह माना जा रहा है कि 150,000 residence violators हैं।
आरोपियों के खिलाफ अधिकारियों ने Jleeb Al-Shuyoukh, Khaitan, Farwaniya, Mahboula, Amghara, Al-Mazraa’, और Al-Jawakhir इलाके में जांच तेज कर दी है। यह साफ साफ कहा गया है कि प्रवासियों के साथ साथ उन्हें अवैध काम में साथ देने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी