तेजी से फैल जाती हैं बेबुनियाद खबरें
सोशल मीडिया पर खबरों को तेजी से फैसले में समय नहीं लगता। सही खबरों के साथ गलत खबरें भी तेजी से फैल जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया चला रहा है या फोनकॉल कर रहा है तो उसकी निगरानी की जा रही है।
वायरल खबर मियां कहां गया है कि भारत सरकार के द्वारा एक नया संचार नियम लाया गया है जिसकी तहत लोगों के सोशल मीडिया और फोन कॉल पर नजर रखी जाएगी।
क्या है खबर की सच्चाई?
बताते चलें कि पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को गलत पाया है। पीआईबी ने का है कि या दावा फर्जी है। भारत सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी नियम नहीं लाया गया है। यह दावा फर्ज़ी है और लोगों को इस पर विश्वास नहीं करना चाहिए। भारत सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी नियम नहीं गया गया है जिसकी तहत लोगों के मोबाइल फोन पर नजर रखी जा रही है।
#WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोनकॉल की निगरानी की जाएगी#PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्ज़ी है
▶️भारत सरकार ने ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया है
▶️ऐसी किसी भी फर्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें pic.twitter.com/alaxvPs0YK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 27, 2023