हज यात्रियों के लिए बनाया गया है नियम
सऊदी में हज यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं। यात्रा के दौरान उन्हें किस तरह की परेशानी ना हो उसके लिए कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं। हज और उमराह मंत्रालय ने पाकिस्तान से आने वाली तीर्थ यात्रियों के लिए नई घोषणा की है। तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाओं की घोषणा की गई है।
यह बताया गया है कि वह हर तरह की एंट्री वीजा पर सऊदी में प्रवेश कर सकते हैं। 24 घंटे से कम समय के अंदर ही वह Nusuk प्लेटफार्म के जरिए Umrah visa प्राप्त कर सकते हैं। Nusuk application से e-Visa के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।
बढ़ा सकते हैं वीजा की वैधता
इस बात की भी जानकारी दी गई है की उमराह वीजा की वैधता को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। कहा गया है कि उमराह वीजा की वैधता 30 दिन से बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है।
वहीं Nusuk की मदद से housing और accommodation services की भी प्री बुकिंग की जा सकती है और इंश्योरेंस में 235 riyals से लेकर 88 riyals तक कम किया जा सकता है।