तीन कुवैती नागरिकों को किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टमर अधिकारियों ने अवैध तरीके से तस्करी के आरोप में तीन कुवैती नागरिकों की गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास करोड़ों का सोना मिला है।
आरोपियों के पास मिला करोड़ों का सोना
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीन कुवैती नागरिकों को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपियों के पास 4001 grams का सोना बरामद किया गया था जिसपर चांदी का पानी चढ़ाया हुआ था। तीनों आरोपियों को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले में जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब खड़ी देश से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले में सारा सोना बरामद कर आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।
On the basis of spot profiling, Customs@IGIA have seized silver coated gold jewellery weighing 4001 grams valued at 2.06 Crores brought by 3 Kuwait nationals. All 3 Pax were arrested under Customs Act, 1962. Further investigation is underway. pic.twitter.com/pKbOfRbluk
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) August 29, 2023