यात्रियों के लिए जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में हज और उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिससे कहा गया है कि उन्हें अपनी लगेज को प्रोटेक्ट करने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना चाहिए। कहा गया है कि Prophet’s Mosque में यात्रियों को कई तरह के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे वह अपने लगेज को सुरक्षित रख पाएं।
मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि मदीना के प्रेयर हॉल में स्मॉल लगेज ले जाना माना है। इन बैग को एक्सटर्नल सेफ में रखना जरूरी होता है। वहीं बड़े लगेज को Prophet’s Mosque में लाना मना है और उसे सेफ्टी बॉक्स में भी नहीं रखा जा सकता है। सेफ्टी बॉक्स Masjid Al-Nabawi के बाहर स्थित हैं। इसलिए आपके साथ अगर सामान है तो उसकी व्यवस्था पहले ही कर लें।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है कई तरह का कदम
इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा कई तरह के कदम उठाए गए हैं। हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।