आज से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
Engineering GATE 2024 exams के Graduate Aptitude Test के लिए आज से आवेदन शुरु होने वाले हैं। अगर आप GATE की तैयारी कर रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह एग्जाम अगले साल फरवरी में होने वाले हैं।
M.Tech में एडमिशन के लिए गेट का स्कोर जरूरी है। Exam अगले साल 3, 4, 10 और 11 February को होने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 3 January, 2024 को जारी किया जाएगा।
कब होगा रिजल्ट जारी?
इस बात की जानकारी मिली है कि 16th March 2024 को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
अगर आप इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो Engineering/ Technology/ Architecture/ Science/ Commerce/ Arts की डिग्री पूरी होनी चाहिए या 3rd ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘GATE ONLINE APPLICATION’ पर क्लिक करें फिर अपनी निजी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 29 September 2023 है।