नोएडा के एक कंपनी मालिक के साथ ठगी
नोएडा की एक कंपनी के मालिक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विदेशी कंपनी के नाम पर पीड़ित के साथ ठगी को अंजाम दिया है। आरोपियों ने कम कीमत में ही माल देने का वादा कर पैसे ट्रांसफर करवा लिया और उसे पैसे नहीं दिए। पीड़ित ने 7012 डॉलर गवां दिए हैं। साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
कैसे की ठगी?
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित का ईमेल आईडी हैक कर लिया था। इस ईमेल से उन्हें पता चला कि विदेशी कंपनी से माल के लिए 11440 यूएस डॉलर में डील तय की गई है। आरोपियों ने विदेशी कंपनी बनकर वही डील आधी कीमत में तय करनी चाही जिसके लिए पीड़ित ने सहमति दे दी। पीड़ित की यह डील आरोपियों के साथ 7012 डॉलर में तय हुई थी।
काफी समय बीत गया लेकिन पीड़ित को किसी तरह का माल नहीं मिला जिसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि यह मामला ठगी का है। इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।