दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी तय हो गई है। सीगल वाईएफसी एजेंसी ने 1969.39 करोड़ रुपए में इस प्रोजेक्ट को बनाने का ठेका लिया है।
Danapur-Bihta Elevated Road Project, Sigal WIFC Agency, Connectivity to Bihta Airport, Patna-Delhi Travel Time
सीगल वाईएफसी एजेंसी: एल-1 एजेंसी के रूप में चयन
10 एजेंसियों ने टेंडर डाला था, लेकिन सबसे कम राशि में काम करने को तैयार सीगल वाईएफसी एजेंसी को चुना गया है।
कार्यक्रम और टाइमलाइन: 2026 में पूरा होगा प्रोजेक्ट
इस 25 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट का काम अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू होगा और 2026 में पूरा होने की संभावना है।
कनेक्टिविटी और लाभ: पटना-बिहटा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी
इस प्रोजेक्ट से पटना शहर को बिहटा एयरपोर्ट से सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। 25 किलोमीटर लंबे यह दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट ढाई वर्षों में यानी 2026 सितंबर तक बन कर तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट से पटना शहर को बिहटा एयरपोर्ट से सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। मात्र 20 मिनट में बिहटा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।
एलिवेटेड प्रोजेक्ट पर चार जगह बिहटा-सरमेरा हाइवे की तरफ से, बिहटा एयरपोर्ट के पास, शिवाला ‘के’ मोड़ पर और सगुना मोड़ से आने वाली गाड़ियां दानापुर स्टेशन के पास चढ़ेंगी। इससे इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का फायदा पटना जिले की चारों तरफ के लोगों को मिलेगा।
पटना-दिल्ली यात्रा में बड़ी राहत
इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद, पटना से दिल्ली तक का सफर मात्र 7-8 घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे न केवल पटना और बिहटा के बीच की यात्रा आसान होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश, बलिया, गाजीपुर, बनारस, विंध्याचल जैसे कई शहरों तक जाना भी आसान होगा। इससे पटना जिले के लोगों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।