XUV700 or KIA Seltos: अगर आपका बजट ₹25 लाख के अंदर है और आप ऐसी SUV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो कि ऑटोमेटिक हो और उसमें अच्छे फीचर्स भी ऑफर किए जाते हो अच्छी लुक के साथ, तो किआ सेल्टोस और महिंद्रा XUV700 में से कौन सी गाड़ी अच्छी होगी, वह इस आर्टिकल में बताया गया है।
XUV700 or KIA Seltos में से सेल्टोस एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है
इन दोनों गाड़ियों में से अभी इस वक्त किया सेल्टोस एक अच्छा ऑप्शन एक ऑटोमेटिक SUV के लिए, क्योंकि इस गाड़ी में रिवाइज्ड इंटीरियर और एक्सटीरियर ऑफर किया गया है और नए प्रीमियम फील वाले फीचर दिए गए हैं और सेफ्टी के लिए ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिया गया है।
Seltos मिल रही है XUV700 से 4 लाख सस्ती
नई किया सेल्टोस के बेस वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख से शुरू होती है। वहीं पर इस गाड़ी में 20 kmpl तक की माइलेज दी गई है और महिंद्रा XUV700 की कीमत 14 लाख से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹26 लाख से शुरू होती है।
सेल्टोस में ADAS level-2 वाला सेफ्टी फीचर दिया गया है
किया सेल्टोस में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और महिंद्रा XUV700 में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। दोनों ही गाड़ियों में एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS वाला फीचर दिया गया है। हालांकि किया सेल्टोस में ADAS level-2 वाला सेफ्टी फीचर दिया गया है।