एयरपोर्ट पर तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी के मामले में एक रूसी और एक ताजिक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के पास से 5488 grams सोना बरामद किया है।
यात्रियों की जांच के दौरान इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक रूसी और एक ताजिक नागरिक है। आरोपी के पास 5488 grams का सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत INR 2.73 करोड़ है।
गिरफ्तारी के बाद जांच जारी
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोनों को पकड़ा गया है। Airport पर मौजूद कस्टमर अधिकारी नई तकनीक से लैस होते हैं। शातिर तरीके से की जाने वाली सोने की तस्करी को भी रोक देते हैं।
On careful scrutiny and profiling of passengers, Customs@IGIA have seized 5488 grams of gold valued at INR 2.73 crores from one Russian and a Tajik national who arrived in New Delhi from Dushanbe. The both pax have been arrested and further investigations are underway. pic.twitter.com/9cFl0JTpAu
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) September 2, 2023