तीर्थ यात्रियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली
उमराह के नए सीजन की शुरुआत के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि विदेशी तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बताते चलें कि Saudi Deputy Minister of Hajj and Umrah Abdulfatah Mashat ने कहा है कि उमराह के इस सीजन में करीब सभी देशों से तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे अधिक संख्या Pakistan, Indonesia, India, Iraq, Yemen और Bangladesh के तीर्थ यात्रियों की थी।
आगे संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई गई
यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तीर्थ यात्रियों के और भी संख्या बढ़ेगी। यह कहा गया है कि वीजा से लेकर हर तरह की बेहतर सुविधाएं तीर्थ यात्रियों को दी जा रही है ऐसे में उनकी संख्या में बढ़ोतरी लाजमी है। मक्का के Grand Mosque और मदीना के Prophet’s Mosque में यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए भी तैयारियां की गई हैं।