TVS iQube Scooter: TVS कंपनी का इंडिया में टू-व्हीलर मार्केट में जो सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसका नाम iQube है उसकी सेल नंबर सामने निकल कर आ गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी सेल हुई है अगस्त 2023 वाले महीने में और रिसेंटली कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है।
TVS iQube Scooter की अगस्त 2023 में हुई अच्छी सेल
कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगस्त 2023 वाले महीने में टोटल 23,887 यूनिट बिके है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, पहला iQube Standard वेरिएंट और दूसरा iQube S वेरिएंट, दोनों ही वेरिएंट में 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलेगी।
कीमत ₹1,31,964 से शुरू होती है
कंपनी की तरफ से यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 कलर ऑप्शन में ऑफर किए जाते हैं, बेस वेरिएंट की कीमत ₹1,31,964 से शुरू होती है इंडियन टू व्हीलर मार्केट में और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,46,873 से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ आता है।
iQube e-scooter के फीचर्स और राइवल्स
इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल LED लाइटिंग दी गई, स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला फीचर भी दिया गया है जिससे आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बहुत सारी इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।