अगर आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट दिल्ली के रूटों के लिए जारी की गई है. G20 सम्मेलन के मद्देनजर 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच दिल्ली से आने जाने वाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
कई कंपनियों ने है यात्रा रद्द करने के लिए एप्लीकेशन शुरू करते हुए टिकट होल्डर्स को विशेष छूट देने का ऐलान किया है. जैसे कि एयर इंडिया ने 7 सितंबर से 11 सितंबर के बीच ग्राहकों को यात्रा की तारीख बदलने पर एप्लीकेशन फीस में छूट देने का ऐलान किया है.
फ्लाइट रद्द रहने वाले दिनों के एवज में अगर आप अपने यात्रा करने की तिथि में बदलाव करते हैं तो इसके लिए भारी-भरकम शुल्क चुकाना पड़ सकता है लेकिन अभी इसमें एयरलाइन कंपनियों के तरफ से छूट दी जा रही है.
इस प्रकार के छूट को एयर इंडिया के साथ-साथ इंडिगो ने भी लागू किया है. आपको बताते चलें की g20 सम्मेलन को लेकर कई प्रकार के नए यातायात रूट व्यवस्थाएं भी दिल्ली में की गई हैं. सामान्य नागरिकों से लेकर आगंतुकों तक के लिए दरख्वास्त किया गया है कि वह अधिकारी जगहों से जानकारी प्राप्त करके अपने रूट का प्लानिंग करें.