शेयर बाजार में रिलायंस रिटेल आज ज्यादा चर्चा में रहने वाला है और इसका कारण रिलायंस रिटेल के द्वारा आलिया भट्ट के ब्रांड में 51% हिस्सेदारी की खरीदारी है. रिलायंस रिटेल ने इसे खरीद कर अब सीधे अपने कंपनी का ज्वाइंट वेंचर बना लिया है.
रिलायंस रिटेल ने आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा’ में 51% हिस्सेदारी ली मुंबई रिलायंस रिटेल ने बुधवार को आलिया भट्ट के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा’ में 51% हिस्सेदारी खरीदी।
कंपनी ने कहा कि अब यह एक जॉइंट वेंचर बन गया है। हम साथ मिलकर ब्रांड को बड़ी आबादी तक पहुंचाएंगे। ये डील किस कीमत पर हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ‘एड ए-मम्मा’ स्थापना 2020 में की गई थी।
कंपनी पहले किड्सवियर बेचा करती थी, लेकिन बीते साल से मैटरनिटी वियर भी बेचने लगी है। कई शहरों में इस ब्रांड के एक्सक्लूसिव शोरूम भी हैं। इस साझेदारी से ब्रांड को रिलायंस रिटेल के 18,500 से अधिक स्टोर का लाभ मिलेगा।
इस अधिग्रहण का असर रिलायंस के शेयर पर देखने को मिल सकता है. और इसके साथ ही रिलायंस रिटेल किड्स एंड मेटरनिटी वेयर क्षेत्र में भी प्रवेश कर रही है. इससे पहले महिंद्रा का फर्स्टक्राइ जैसे ब्रांड काफी पॉपुलर हो चुके हैं. इस नए अधिग्रहण के साथ महिंद्रा फर्स्टक्राइ को एक और कंप्यूटर मिलेगा.