विदेश जाने के लिए पासपोर्ट है जरूरी
विदेश जाने के इच्छुक यात्रियों को यात्रा के लिए Passport बनवाना जरूरी होता है। पासपोर्ट और वीजा सहित कई तरह के कागजात दुरुस्त न होने की स्थिति में विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलती है। ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद पासपोर्ट बनवाना एक बहुत ही आसान काम हो गया है।
बेहद ही आसान तरीके से पासपोर्ट बनाया जा सकता है। दरअसल सरकार की तरफ से एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से आसानी से पासपोर्ट बनावाया जा सकता है।
आसानी से ऐप की मदद से बनवाया जा सकता है Passport
दरअसल, mPassport Seva ऐप को लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको 150 रुपए का शुल्क जमा करना होगा।
अगर आप घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन के लिए फोन में mPassport Seva ऐप को डाउनलोड करें।
अब New User Registration पर क्लिक करें। अब नदजीक के पासपोर्ट ऑफिस के ऑप्शन को चुनने के बाद अपना डिटेल भरें। अब एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाकर सबमिट करें। आगे की प्रक्रिया पूरी कर अपॉइंटमेंट फिक्स कर, पासपोर्ट ऑफिस जाकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराएं।