यात्रियों के लिए की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्री काफी कम कीमत में देश-विदेश की यात्रा कर पाते हैं। तो अगर आप भी कम बजट में कोई यात्रा प्लेन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के द्वारा दी जा रही इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
बताते चलें कि एक बार फिर से आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज की घोषणा की है। GARVI GUJARAT (CDBG09) नामक टूर पैकेज में 8 दिन और साथ रातों के लिए यात्रियों के लिए गुजरात दर्शन का मौका मिलेगा। इस दौरान यात्रियों को ऐसी में यात्रा का लाभ मिलेगा और उन्हें धार्मिक स्थलों पर घुमाया जाएगा।
कब से शुरू हो रही है यह यात्रा?
आईआरसीटीसी की तरफ से ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है कि यही यात्रा 09.10.2023 से शुरू होने वाली है।
Visit religious & historic sites of Garvi Gujarat by @IR_BharatGaurav, covering the three significant temples i.e. Somnath, Nageshwar Jyotirling and Dwarkadhish including @souindia starting on 9.10.23 from Delhi.
Book now on https://t.co/70knrLZPiU#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/dJvPpL3ve5
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 6, 2023
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Vadodara: Statue of Unity & Champaner Archaeological park (UNESCO site).
Somnath: Somnath temple, Somnath beach & BhalkaTirth.
Dwarka: Dwarkadhish temple, Nageshwar Jyotirling & Beyt Dwarka.
Ahmedabad: Sabarmati Ashram, Akshardham, Dandi Kutir & Adalaj stepwell.
Modhera: Sun Temple.
Patan: Rani Ki Vav (UNESCO site)