ऑफिस के माहौल से जुड़ी है जिंदगी की तार
ऑफिस का माहौल आपके स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता है। इसी संबंध में Sweden की Karolinska Institutet में एक शोध में चौकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं। इस शोध में जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति सुरक्षित एंप्लॉयमेंट कांट्रैक्ट वाली नौकरी नहीं करता है तो उसके प्रीमेच्योर डेथ की संभावना अधिक होती है।
नौकरी की सुरक्षा है अहम
बताते चलें कि यह शोध 250,000 Swedish कर्मचारियों से इकट्ठा किए गए डाटा पर आधारित है जिनकी उम्र 20 से 55 साल थी। यह डाटा 2005 से लेकर 2017 तक का है। सऊदी में पाया गया था कि जिन कर्मचारियों के पास सुरक्षित नौकरी थी उनके प्रीमेच्योर डेथ की संभावना बाकियों से 20 फीसद कम थी।
इस डाटा से यह पता चलता है कि लोग जॉब सुरक्षा को कितना अहम मानते हैं और उनके स्वास्थ्य को यह कितना प्रभावित करता है।
लेकिन एक्सप्लोर करने की नहीं मिलती है आजादी
जॉब सुरक्षा बेहद ही अच्छी बात है और इस शोध के मुताबिक इसकी वजह से लोगों के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन इससे लोगों के एक्सप्लोर करने की क्षमता पर भी नकारात्मक असर पड़ता है और यूथ का एक बड़ा हिस्सा अपनी कला और असीमित संभावनाओं की उड़ान को रोक देता है। एक्सप्लोर करके ही आप पता लगा सकते हैं कि आपको खुद को लिमिट नहीं करना चाहिए।