Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी कंपनी ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपनी सबसे महंगी 400cc मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह तीसरी 400cc बाइक है कावासाकी कंपनी की इंडियन टू-व्हीलर मार्केट पोर्टफोलियो में और इस बाइक में 499ccs का इन लाइन 4 सिलेंडर मोटर दी गई है।
Kawasaki Ninja ZX-4R: कीमत 8.5 लाख रुपए से शुरू
इस बाइक की कीमत 8.5 लाख रुपए से शुरू है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी की तरफ से USD फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं और साथ ही में डबल फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दी गई है डबल चैनल ABS के साथ और जो ब्रेक है वह 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ लिंक है।
इंजन 80hp की पावर और 39Nm का टार्क जनरेट करता है
इस बाइक में कंपनी की तरफ से जो इंजन दिया गया है, यह 80hp की पावर और 39Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में TFT डैश दिया गया है और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं, क्विक्शिफ्टर, ट्रेललिस फ्रेम जैसे फीचर्स भी कंपनी की तरफ से ऑफर किए गए हैं।