Share to buy today 14 Sept: भारतीय शेयर बाजार कल अब तक के सबसे उच्चतम स्तर को छूकर बंद हुआ. ऐसे में देशभर के करोड़ों निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ. अगर आप आज 14 सितंबर को बाजार में उतरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बैंकिंग शेयर समेत अन्य शेयरों को अपने इन्वेस्टमेंट का हिस्सा आज रख सकते हैं.
Bank of India: Buy at Rs 102 | Target: Rs 125/140| Stop Loss: Rs 90
लगातार पब्लिक सेक्टर बैंकिंग कंपनियों में तेजी देखी जा रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक ऑफ इंडिया को इसका पूरा फायदा मिलेगा. मौजूदा कंपनी के स्थिति है और बाजार की स्थिति को देखते हुए निवेशकों ने बैंक ऑफ इंडिया को ₹102 पर खरीदने के लिए कहा है वही टारगेट के तौर पर 125 और ₹140 का लक्ष्य दिया है. शेयर ट्रेडिंग करते वक्त स्टॉपलॉस को ₹90 पर लगाना ना भूलें.
Axis Bank: Buy at Rs 1015 | Stop Loss: Rs 990 | Target: Rs 1040/1054
प्राइवेट सेक्टर बैंक में तेजी से हो रही है एक्सिस बैंक कंपनी आज निवेशकों के लिए बढ़िया ठिकाना हो सकती है. इस शेर को आप ₹1015 पर खरीद सकते हैं और ₹990 के टारगेट के साथ 1040 अथवा ₹1000 का टारगेट रख सकते हैं.
Atul Auto: Buy | CMP: Rs 604.50 | Stop Loss: Rs 570 | Target: Rs 673
अतुल ऑटो मौजूदा कीमत पर खरीद कर ₹673 के टारगेट के साथ मुनाफा ले सकते हैं. इस कंपनी में स्टॉपलॉस ₹570 लगाना ना भूलें.
Britannia: Buy | CMP: Rs 4604 | Target: Rs 4884| Stop Loss: Rs 4464
ब्रिटानिया भी निवेशकों के लिए एक बढ़िया ठिकाना हो सकता है. इस शेयर को ₹4464 के स्टॉपलॉस के साथ आप ₹4884 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं.
PNB: Buy| CMP: Rs 72.55| Target: 75/79| Stop Loss: Rs 67
पंजाब नेशनल बैंक को जल्द ही ₹80 पर जाता को देख सकते हैं फलस्वरूप विशेषज्ञों ने इसे ₹67 के स्टॉपलॉस के साथ 75 और ₹79 के टारगेट दिए हैं.
Aarti Drugs: Buy | CMP: Rs 600| Target: 615/635| Stop Loss: Rs 580
NIIT: Buy | CMP: Rs 141 | Target: Rs 145/150 | Stop Loss: Rs 130
This article is as per experts opinion and is never a directive of buying in the stock market. Please do your research and then invest in market.