Indian Railway Important News: मदुरै में पार्टी कोच में आगजनी की घटना के बाद से रेलवे ने संरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रेलवे बोर्ड ने सात सितंबर को आदेश जारी कर कहा है कि पार्टी कोच में भोजन या अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए ही होगी।
सभी सप्लाई पैंट्रीकार से होगी। कोच ट्रेन से अलग भी खड़े होंगे वहां भी आईआरसीटीसी को ही भोजन उपलब्ध कराना होगा। जिस ट्रेनों में पैंट्रीकार की उपलब्धता नहीं होगी उनमें बुकिंग नहीं की जाएगी।
रेलवे बोर्ड की तरफ से डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग ए. रंगराजन ने इस सम्बंध में सभी जोन के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों व आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र जारी किया है। पत्र के जरिए साफ किया गया है कि सभी सुरक्षा पहलुओं की जांच करने के बाद ही बुकिंग जारी करें।
दरअसल, बीते दिनों मदुरै के स्टेशन पर खड़ी एक बोगी में गैस के फट जाने से आग लग गई थी। 10 लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी। पूरी घटना को लेकर मदुरै में मिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की जांच चल रही है।