बैंक ने शुरू किया festive season
भारत में त्योहारों का सीजन अब शुरु होने वाला है। मंगलवार को बैंक के द्वारा “BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang” festive campaign की शुरुवात की गई है। इन फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों की तरफ से home, car, personal, और education loans पर आकर्षक ब्याज दरों का ऑफर दिया जा रहा है।
कब तक लागू रहेगा यह ऑफर ?
बताते चलें कि यह ऑफर 31st December, 2023 तक चलने वाला है। बैंक ने 4 नए savings accounts के लॉन्च के साथ Home, Car, Personal & Education Loans पर भी आकर्षक ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
बैंक कई ब्रांड्स के साथ मिलकर Electronics, Travel, और Food पर भी Debit और Credit Card holders को डिस्काउंट दे रहा है।
नए सेविंग अकाउंट की भी दी जा रही है सुविधा
बैंक के द्वारा दिए जा रहे आकर्षक लोन की बात करें तो Home Loans पर 8.40% p.a. और कार लोन पर 8.70% p.a. ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा एजुकेशन लोन पर 8.55% p.a., 60 basis points और बिना कोलेटरल के लोन की सुविधा दी जा रही है।
इसके अलावा BOB SDP (Systematic Deposit Plan) जो कि एक recurring deposit scheme है उसे भी लॉन्च किया गया है।
लोन पर मिल रहा है डिस्काउंट
बैंक के द्वारा दिए जा रहे आकर्षक लोन की बात करें तो Home Loans पर 8.40% p.a. और कार लोन पर 8.70% p.a. ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा एजुकेशन लोन पर 8.55% p.a., 60 basis points और बिना कोलेटरल के लोन की सुविधा दी जा रही है।
इसके अलावा 80 basis points के डिस्काउंट के साथ 10.10% p.a पर Personal Loans की भी सुविधा मिल रही है।