कार्ड के जरिए दी जाती है आर्थिक मदद
स्वास्थ्य सेवाओं और पैसे की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को उचित इलाज से वंचित नहीं होना चाहिए। इसीलिए सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है जिसकी मदद से आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज के लिए आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है। इस योजना के तहत उन लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और इलाज के लिए कई तरह के परेशानियों से गुजरते हैं।
बताते चलें कि सरकार ने देशभर में आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत कर दी है। इसका लाभ उठाने के लिए लोग सामने आ रहे हैं। इस बात की जानकारी मिली है कि 2 दिन के अंदर ही एक लाख से अधिक लोगों ने इस योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है।
कितना मिलता है लाभ?
इस योजना की मदद से बीमारी के इलाज या ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड धारकों को ₹500000 तक की बीमा की सेवा दी जाती है। राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में प्रदेश की हेल्थ योजना को भी इससे जोड़ दिया गया है जिस कारण लाभार्थियों को 15 लाख रुपये तक का बीमा मिल जाता है। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तो चलने वाले इस अभियान में योग्य लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 13 सितंबर को आयुष्मान भव अभियान के साथ-साथ आयुष्मान भव पोर्टल और आयुष्मान एप्लीकेशन का शुभारंभ किया था
बताते चलें कि यह अभियान अभी फिलहाल पूरे देश में 17 सितंबर से शुरू होने वाला है जो कि अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा। 13 सितंबर को इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के द्वारा गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन से वर्चुअल माध्यम से किया गया था।