अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ की जा रही है जांच
सऊदी में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच की जा रही है। इसी जांच अभियान के तहत 15000 से अधिक प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सारी गिरफ्तारी एक सप्ताह के अंदर सऊदी के अलग-अलग इलाकों से की गई है।
इस जांच अभियान के दौरान 15,812 violators को गिरफ्तार किया गया है जिनपर residency, labor laws और border security regulations के उल्लंघन का आरोप है।
अलग अलग इलाकों में की गई जांच
आंतरिक मंत्रालय ने बताया है यह गिरफ्तारी joint field campaigns के दौरान 7 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक की गई है। इस दौरान 827 ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर एंट्री की कोशिश कर रहे थे। रेजिडेंसी सिस्टम के 9,801 violators, बॉर्डर सुरक्षा उल्लंघन के 3,804 violators और लेबर लॉ के 2,207 violators की गिरफ्तारी हुई है।