पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगी मदद
17 सितंबर को अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ (PM Vishwakarma Yojana) लॉन्च की है जो कि पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इस लोन के तहत लोगों को 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जायेगा।
इस योजना के तहत 18 ट्रेड को तय किया गया है। इनमें लोगों को ट्रेनिंग के साथ 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके साथ पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, टूलकिट प्रोत्साहन आदि दिया जाएगा।
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजन की पात्रता की बात करें तो अगर कोई व्यक्ति इसका लाभ उठाना चाहता है तो उसे भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। एज लिमिट 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम तय की गई है। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र और योजना में शामिल 140 जातियों में से एक होना चाहिए। लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक पर कारीगर होना चाहिए।
PM Vishwakarma Yojana : मात्र 5% के ब्याज दर पर सरकार देगी लोन, आसानी से शुरू करें अपना कारोबार
आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक पासबुक और वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।